About us


नमस्कार दोस्तो, Legal Funda में आपका स्वागत है, अगर आप Law की जानकारी या Law से संबंधित अपनी कुछ समस्या के बारे में हिंदी में जानना चाहते है या फिर आप फ्री legal advice (कानूनी सलाह) लेना चाहते है तो आप सही जगह पर है।

Legal Funda क्या है?

जैसे की आपको पता है हमारे देश में बहुत सारे कानून है और सभी लोग कानून की बारीकियों को जल्दी से नही समझ पाते, खासतौर पर जो लोग कम पढ़े लिखे है और कानून से संबंधित जानकारी हिंदी में जानना चाहते है उन्ही लोगो की मदद के लिए मैने यह ब्लॉग बनाया है। Legal Funda आपको छोटी छोटी बारीकियों के बारे में बताता रहता है, साथ ही यहाँ पर आप फ्री legal advice भी ले सकते है।

मेरे बारे में

दोस्तो मेरा नाम रमेश रावत है और में देवभूमि उत्तराखंड का रहने वाला हूँ। दोस्तों मेरा गांव ऐसी जगह पर है जो आपको गूगल पर भी नही मिलेगा। 2010 में B.A. की पढ़ाई पूरी करने के बाद में रोजगार की तलाश में दिल्ली आ गया था, 1 साल दिल्ली में खूब धक्के खाये फिर 2011 में किसी के संपर्क में आकर मैंने LL.B. में एडमिशन ले लिया। 2014 में वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद में दिल्ली में ही वकालत कर रहा हूँ।

2018 में मेरे 4 साल के career में मैंने देखा की हमारे देश में दिल्ली जैसे शहर में 70% लोगो को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में पता नही होता जिसकी वजह से उन लोगो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

इस ब्लॉग को बनाने का idea भी मुझे तभी आया, मैंने यह ब्लॉग 2018 में बनाया था लेकिन अपने busy schedule के कारण यहां पर कुछ लिख नही पाया। 2019 में मेरा target है कि इस ब्लॉग को समय दूँगा और आप लोगो को छोटी छोटी चीजो के बारे में बताता रहूंगा।

आशा करता हूँ आप लोगो का प्यार और सपोर्ट मुझे मिलेगा, आप मुझसे फ्री legal advice लेने के लिए हमारे Facebook page पर message कर सकते है या फिर website पर contact us वाला फॉर्म भर सकते है।

आपका समय देने के लिए धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments